IANS

बारिश ने दिलाई तपिश से राहत, हवाई यातायात बाधित

नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)| देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार की शाम हुई हल्की बारिश से लोगों को तपिश से जहां राहत मिली वहीं धूलभरी तेज आंधी के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उड़ान बाधित रही। शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के आसमान में काले बादल छा गए और पूरा उपगनगरीय इलाका अंधकार में डूब गया।

धूलभरी तेज आंधी के कारण आईजीआई आने वाले 27 विमानों को अन्य जगहों के लिए मोड़ दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी बताया कि शाम पांच बजे से छह बजे के बीच आने वाली उड़ानों का मार्ग बदला गया, हालांकि उसके बाद सामान्य स्थिति बहाल हो गई।

तेज हवा और धूलभरी आंधी के कारण दिल्ली और इसके उपनगरीय इलाके के किसी जगह से तत्काल जानमाल को कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है।

हालांकि मौसम में आए अचानक बदलाव से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ और कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम बनी रही।

निजी मौसम सूचना प्रदाता स्काईमेट के अनुसार, बारिश के कारण राजधानी में तापमान शुक्रवार के मुकाबले छह डिग्री सेल्सियस गिरकर शनिवार को 34 डिग्री सेल्सियस हो गया।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सीजन का औसत तापमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सीजन के औसत तापमान से चार डिग्री ज्यादा था। मौसम में नमी की मात्रा सुबह आठ बजे 73 फीसदी दर्ज की गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को भी बारिश हो सकती है। साथ ही तूफान आने की भी संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close