दुबई निर्यात होंगे पश्चिम बंगाल के आम
कोलकाता, 9 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में इस वर्ष लगभग नौ लाख टन आमों का उत्पादन हुआ है इसे दुबई और हांगकांग निर्यात किया जाएगा। एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को यह जानकारी दी। खराब मौसम के बावजूद इतनी मात्रा में आम का उत्पादन हुआ और निपाह विषाणु के डर से फल की खपत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
पश्चिम बंगाल के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी प्रभारी मंत्री अब्दुर रज्जाक मोला ने कहा, पश्चिम बंगाल में इस वर्ष आम का उत्पादन लगभग नौ लाख टन हुआ। इस बीच बारिश के कारण आमों की एक बड़ी मात्रा नष्ट भी हो गई। हम कह सकते हैं कि इस वर्ष आमों का अच्छा उत्पादन हुआ।
निपाह विषाणु ने देश भर में डर पैदा कर दिया और आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में आमों के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया।
मोला ने कहा, हमारे राज्य के आम उत्पादकों या आम प्रेमियों पर निपाह का डर नहीं दिखा। उन्होंने अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी उसी उत्साह से आमों की खपत की।
मोला ने कहा कि प्रदेश सरकार आमों को मध्य पूर्व, यूरोप और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में निर्यात करने के विकल्प पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा, आम उत्पादकों ने इस वर्ष हांगकांग से निर्यात संबंध बना लिए हैं। सरकार की पहल के अंतर्गत आमों को थोक में दुबई निर्यात किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गुणवत्ता अगर अच्छी रही तो ईद के बाद थोक में निर्यात किया जाएगा।
मोला के विभाग ने इंडियंस चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर शुक्रवार से रविवार तक चलने वाला तीन दिवसीय बंगाल आम उत्सव 2018 आयोजित किया है।
उत्सव में मुर्शिदाबाद, नादिया, उत्तर 24 परगना, मालदा और अन्य स्थानों से आमों की विशेष प्रजातियों को लाया गया है। लोग यहां आम और अन्य उत्पादों का आनंद ले सकते हैं।