IANS

विश्व कप में टीम अपना सबकुछ झोंकना चाहेगी : लायुन

मेड्रिड, 9 जून (आईएएनएस)| मेक्सिको के डिफेंडर मिग्युएल लायुन ने कहा है कि आगामी फुटबाल विश्व कप में टीम अपना सबकुछ झोंकना चाहेगी। लायुन कोच जुआन कार्लोस ओसोरियो की टीम में नियमित खिलाड़ी हैं। उन्होंने एफे के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वे आखिर तक लड़ने की मानसिकता के साथ टूर्नामेंट में उतरेंगे।

लायुन ने कहा, यह एक ऐसा समय है जब कोई इस तथ्य को अलग नहीं कर सकता कि हम दावेदार नहीं हैं। लेकिन हम भी एक गुणवत्तापूर्ण टीम हैं। हमारे पास सकारात्मक चीजें हैं और एक साथ काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि मेक्सिको के पास टूर्नामेंट में शानदार भूमिका निभाने का मौका है लेकिन इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम दिमाग में इसी बात को बिठाए रखें।

लायुन ने कहा, टूर्नामेंट में बहुत गुणवत्तापूर्ण प्रतिद्वंद्वी हैं और उम्मीद हैं कि हम अच्छे लय तक पहुंचने के लिए इस सकारात्मक तालमेल को बनाए रखेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि जर्मनी, स्पेन, ब्राजील और फ्रांस खिताब के प्रबल दावेदार होंगे।

मेक्सिकन डिफेंडर ने स्पेन के कोच जुलेन लोपेटेगुई के बारे में कहा कि उन्होंने गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों का सबसे अच्छा उपयोग किया है, जो स्पेन के लिए अच्छा साबित हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close