कर्नाटक के तटीय जिलों में भारी बारिश, स्कूल और कॉलेज बंद
बेंगलुरू, 9 जून (आईएएनएस)| कर्नाटक के तटीय जिलों में शनिवार को मानसून की भारी बारिश के कारण स्कूल एवं कॉलेज बंद रहे। राज्य में दक्षिणपश्चिम मानसून के सक्रिय होने के कारण उडुपी, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ व कोडागु का दक्षिणी जिला, शिवमोगा और चिकमंगलूर के तटीय जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।
दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया, भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों को शनिवार को एहतियातन बंद कर दिया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, उडुपी के तटीय जिलों, दक्षिणी कन्नड़ और उत्तरा कन्नड़ में औसतन सात सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है।
आईएमडी बेंगलुरु पूर्वानुमान केंद्र के प्रभारी सी.एस. पाटिल ने आईएएनएस को बताया कि दक्षिण राज्य में चार जून से शुरू हुए दक्षिणीपश्चिम मानसून तटीय और दक्षिण क्षेत्रों में भारी बारिश का कारण बन रहा है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
आईएमडी के एक सलाहकार ने कहा, समुद्र के हालात अरब सागर पर बहुत खराब होने की संभावना है। मछुआरों को कर्नाटक तट से समुद्र में उतरने के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
तटीय जिलों और दक्षिण के जिलों में सामान्य से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।