प्रणब की बदली तस्वीर नाजी प्रचार जैसी : मनीष तिवारी
नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)| कांग्रस नेता मनीष तिवारी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में शिरकत की आलोचना जारी रखते हुए शनिवार को कहा कि आरएसएस पूर्व राष्ट्रपति की बदली हुई तस्वीर का इस्तेमाल नाजी प्रचार की तरह कर सकता है। कांग्रेस नेता ने प्रणब की बदली तस्वीर में आरएसएस काडर की तरह सलामी देते हुए हाथ उठाए हुए दिखाने पर यह टिप्पणी की।
प्रणब मुखर्जी के नागपुर में संघ के कार्यक्रम में शामिल होने की कड़ी आलोचना करने के एक दिन बाद मनीष तिवारी ने एक ट्वीट के जरिये कहा कि आरएसएस इन तस्वीरों का इस्तेमाल आज नहीं तो आनेवाले दिनों में कर सकता है।
उन्होंने कहा, तस्वीर हजारों शब्दों से ज्यादा बयां करती है। जैसाकि नाजी प्रचार मंत्री जोसेफ गोब्बेल्स की प्रसिद्ध उक्ति है- अगर आप एक झूठ को हजार बार बोलेंगे तो वह सच हो जाएगी।
उन्होंने कहा, मुखर्जी की फोटोशॉप (सॉफ्टवेयर) के जरिये बदली गई तस्वीरें भावी पीढ़ी के लिए है। आज के लिए नहीं।
मनीष तिवारी ने शुक्रवार को मुखर्जी से सवाल किया कि उन्होंने राष्ट्रीयता पर उपदेश देने के लिए संघ के कार्यक्रम क्यों चुना।
उन्होंने पूर्व कांग्रेसी नेता को याद दिलाया कि 1975 और 1992 में जिन सरकारों ने संघ पर प्रतिबंध लगाया था वह उन सरकारों में शामिल थे। उन्होंने पूछा, क्या आपको यह नहीं लगता है कि आपको हमें बताना चाहिए कि उस समय संघ में जो बुराई थी वह अब अच्छाई कैसे बन गई।
मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता के संघ के कार्यक्रम में शिरकत करने पर निराशा जताई और कहा कि उन्हें डर है कि आरएसएस पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीरों का इस्तेमाल करेगा।