IANS

केन्या को हल्के में नहीं ले सकता भारत : कोंस्टैनटाइन

मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)| केन्या के खिलाफ रविवार को होने वाले इंटरकोंटिनेंटल कप के फाइनल से पहले भारतीय टीम के कोच स्टीफन कोंस्टैनटाइन ने कहा है कि इस मैच से पहले जो मैच हुए वो अब अतीत की बात हैं और खिताबी मुकाबला एक नया मुकाबला होगा जो मेजबान टीम के लिए एक नई चुनौती लेकर आएगा। केन्या ने शुक्रवार को चीनी ताइपे को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कांस्टेनटाइन ने कहा, हमने जो भी राउंड रोबिन दौर में किया वो अतीत की बात हो चुकी है। हम फाइनल में किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते। केन्या ने बताया है कि वह किस बात में सक्षम हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन एक समय हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट को जीतना होगा।

इससे पहले जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने हुई थीं तब भारत ने केन्या को 3-0 से मात दी थी।

वो मैच भारतीय कप्तान सुनील छेत्री का 100वां मैच था जहां उन्होंने दो गोल दागे थे वहीं एक गोल जेजे लालपेख्लुवा ने मारा था।

इस मैच के आयोजन पर हालांकि बारिश का साया मंडरा रहा है। मुंबई ने शनिवार से लगातार अंतराल पर बारिश हो रही है।

कांस्टेनटाइन ने इसी पर मजाक में कहा, जो खिलाड़ी तैर सकते हैं उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।

वहीं केन्या के कोच इस मैच में पिछली हार का बदला लेने उतरेंगे।

केन्या के कोच सेबास्टियन मिग्ने ने कहा, हम भारत के खिलाफ सिर्फ जीत चाहते हैं। हम किसी खिलाड़ी को लेकर बदले की भावना नहीं रख रहे हैं, हम फाइनल में भारत को मात देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, मैं फाइनल में मेजबान देश के साथ खेलना चाहता था और अब मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे खिलाड़ी उस टीम से भिड़ेंगे जिस टीम से हारे थे, लेकिन इस बार परिणाम अलग होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close