Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

जेकेपी को मिला वर्ष 2018 का वर्ल्‍ड आइकॉन अवार्ड

जेकेपी अध्यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी को साल 2018 का वर्ल्‍ड आइकॉन अवार्ड

बैंकाक : जेकेपी को विश्व स्तरीय सम्मान मिला है। समाज में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए समर्पित जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी को साल 2018 के वर्ल्‍ड आइकॉन अवार्ड से नवाज़ा है।

यह अवार्ड समारोह थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में 9 जून यानी आज आयोजित किया गया। इस समारोह में जेकेपी की अध्यक्षा  डॉ. विशाखा त्रिपाठी की तरफ से ट्रस्‍टी राम पुरी ने पुरस्‍कार ग्रहण किया। जेकेपी ट्रस्ट की अध्यक्षा  डॉ. विशाखा त्रिपाठी की तारीफ़ करते हुए वर्ल्‍ड आइकॉन अवार्ड्स कमेटी ने समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की है।

जेकेपी, जगद्गुरु कृपालु परिषत्, विशाखा त्रिपाठी, वर्ल्‍ड आइकॉन अवार्ड, थाईलैंड, बैंकाक, M4U संस्था, jkp, world icon awards 2018, world icon awards jkp, jkp vishakha tripathi world icon awards, dr vishakha tripathi world icon awards 2018,

 

जेकेपी, जगद्गुरु कृपालु परिषत्, विशाखा त्रिपाठी, वर्ल्‍ड आइकॉन अवार्ड, थाईलैंड, बैंकाक, M4U संस्था, jkp, world icon awards 2018, world icon awards jkp, jkp vishakha tripathi world icon awards, dr vishakha tripathi world icon awards 2018,

 

जेकेपी, जगद्गुरु कृपालु परिषत्, विशाखा त्रिपाठी, वर्ल्‍ड आइकॉन अवार्ड, थाईलैंड, बैंकाक, M4U संस्था, jkp, world icon awards 2018, world icon awards jkp, jkp vishakha tripathi world icon awards, dr vishakha tripathi world icon awards 2018,

बता दें कि जेकेपी ट्रस्ट प्रतापगढ़ के मनगढ़ में 5 हज़ार गरीब बच्चियों को मुफ्त शिक्षा दे रहा है। प्रतापगढ़ के मनगढ़ में कृपालु महिला विद्यालय, कृपालु बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज और कृपालु बालिका प्राइमरी स्‍कूल के जरिए जरूरतमंद लड़कियों को प्राइमरी से पोस्‍टग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा देकर आत्‍मनिर्भर बनाया जा रहा है।

इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की कमी को देखते हुए जेकेपी के तीन चैरिटेबल अस्‍पताल मरीजों को मुफ्त चिकित्‍सा सुविधाएं दे रहे हैं। अति आधुनिक सुविधाओं से लैस ये अस्‍पताल प्रतापगढ़ के मनगढ़, मथुरा के बरसाना और वृंदावन में हैं। इसके अलावा जेकेपी ट्रस्ट समय-समय पर गरीबों को वस्त्र और खाने-पीने की चीजें भी वितरित करता है।

पिछले साल जी हिन्‍दुस्‍तान’ टेलीविजन चैनल ने समाज में उत्‍कृष्‍ट और नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं देने के लिए जगद्गुरु कृपालु परिषत् को ‘स्‍वस्‍थ हिन्‍दुस्‍तान कॉन्‍क्‍लेव’ से सम्‍मानित किया था। इसी साल जीटीवी उत्‍तर प्रदेश–उत्‍तराखंड ने भी लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए जेकेपी एजुकेशन ट्रस्‍ट का मान बढ़ाया था।

बता दें कि जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से उनकी तीनों बेटियां विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी समाज सेवा और जनकल्‍याण के कार्यक्रमों का संचालन निस्‍वार्थ भाव से कर रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close