मानसून आने से पहले ही उत्तराखंड में तेज़ बारिश ने दिखाया विकराल रूप
राजकीय मौसम विभाग ने कई पहाड़ी क्षेत्रों में जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में मानसून से पहले ही बारिश ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे से प्रदेश में पर्वतीय जिलों में बारिश जारी है, जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाए हुए हैं।
खराब मौसम को देखते हुए राजकीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दो दिनों तक रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और नैनीताल में तेज़ बारिश होने की आशंका है।
हाल ही में चमोली में बादल फटने से गांव के पास कई नालों और छोटि नदियों में पानी का बहाव तेज़ हो गया, जिससे कई मवेशियों के साथ-साथ लोगों के लापता होने की खबर आई थी। तेज़ बारिश होने से खेतों को भी सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचा है।
चमोली जिला प्रशासन ने बचाव दल की टीमों को गांवों में भेजा है। चमोली में पिछले नौ दिनों में बादल फटने की यह तीसरी घटना है। पिथौरागढ़ में भी बारिश और भूस्खलन से कई गांवों के संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।