केयर ने बढ़ाई जिंदल स्टेनलेस की रेटिंग
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)| स्टेनलेस स्टील की अग्रणी कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए रेटिंग एजेंसी केयर ने अपनी हालिया रपट में कंपनी का दर्जा बढ़ा दिया है। केयर की रपट के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष 2018 में घरेलू बाजार में जेएसएल की वित्तीय स्थिति काफी सुदृढ़ रही है और कंपनी ने अपनी परिचालन क्षमताओं का भरपूर उपयोग किया है।
केयर ने जेएलएल की रेटिंग को अपग्रेड कर उसे बीबी प्लस से उन्नत करके ‘बीबीबी’ का दर्जा प्रदान किया है, जोकि कंपनी के बेहतर लाभ, मजबूत बलैंसशीट और टिकाऊं परिचालन प्रगति का सूचक है।
रेटिंग एजेंसी की रपट पर प्रतिक्रया जाहिर करते हुए जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, हम अपनी रेटिंग में प्रगति से उत्साहित हैं। इससे साबित होता है कि अब हम वित्तीय और परिचालन मामले में पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं और अगले स्तर की प्रगति की ओर अग्रसर हैं। केयर की रेटिंग संगठन की आंतरिक स्थिति को दर्शाती है।
केयर की रपट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी के परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन में प्रगति हुई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में जेएसएल ने जहां अपनी क्षमताओं का 90.95 फीसदी उपयोग किया, वहीं 2018 की चौथी तिमाही में क्षमताओं का उपयोग बढ़कर 99.86 फीसदी हो गया। बीते वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में जेएसएल की कुल परिचालन आय और शुद्ध लाभ बढ़कर क्रमश: 3,183 करोड़ रुपये और 399 करोड़ रुपये हो गए, जोकि पिछले वित्त वर्ष 2017 की समान अवधि के मुकाबले क्रमश: 37 फीसदी और 22 फीसदी अधिक है।
वित्त वर्ष 2018 में कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी बढ़कर 10,803 करोड़ हो गई और शुद्ध मुनाफा भी पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये हो गया।