मानसिक दृढ़ता के लिए मेहनत कर रही भारतीय हॉकी टीम : चिंग्लेनसाना
बेंगलुरू, 8 जून (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान चिंग्लेसाना सिंह ने शुक्रवार को खुलासा किया है कि टीम मनोवैज्ञानिक सत्र में हिस्सा ले रही है। चिग्लेसाना ने कहा कि आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में खराब प्रदर्शन के कारण कमजोर हुई मानसिक दृढ़ता को फिर से पाने के लिए काम कर रही है।
बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में जारी प्रशिक्षण शिविर में एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी हेतु टीम के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर होने वाले संपर्क, बॉल पोसेशन, डिफेंस, काउंटर नियंत्रण और पेनाल्टी कॉर्नर पर डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है और भारतीय टीम नए मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है। ऐसे में टीम भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप की तैयारी भी कर रही है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सामना अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेजबान नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा।
उप-कप्तान चिंग्लेसाना सिंह ने कहा, भारतीय टीम राष्ट्रमंडल खेलों में दिए गए खराब प्रदर्शन के प्रभाव से बाहर निकल गई है। इस शिविर में मुख्य ध्यान टीम के मैदान पर होने वाले आपसी संपर्क और स्वर्ण पदक के लिए तैयारी पर दिया जा रहा है।
चिंग्लेसाना ने कहा कि ऐसे मौके पर मनोवैज्ञानिक सत्र बहुत महत्वपूर्ण हैं। मुख्य कोच ने 20 अंक का एक एजेंडा तैयार किया है, जो प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र से पहले पढ़ती है।