ब्राजील को स्पोर्ट करने 60 हजार प्रशंसक रूस जाएंगे
रियो डी जनेरियो, 8 जून (आईएएनएस)| अगले सप्ताह से शुरु हो रहे फीफा विश्व कप में अपनी टीम का समर्थन करने के लिए ब्राजील के 60,000 प्रशंसक रूस जाएंगे। ग्लोबो टीवी ने ब्राजील के विदेश मंत्री अलोयसियो नुनेस के हवाले से कहा, ब्राजील के कम से कम 60,000 लोगों ने पहले ही टिकटें खरीद ली है।
ब्राजील रूस के काजन, समारा, रोस्टोव ओन डोन और सेंट्स पीट्सबर्ग में पांच अस्थायी दूतावास खोलेगा। प्रत्येक दूतावास में तीन कर्मचारी होंगे जिनमें एक रूस की भाषा जानने वाला भी होगा।
रूस की समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील ने टूर्नामेंट के लिए एक कानूनी सलाहकार भी नियुक्त किया है।
इसके अलावा रूस की संस्कृति और कानूनों को अच्छे तरीके से समझने के लिए ब्राजील के विदेश मंत्रालय और खेल मंत्रालय अपने प्रशंसकों को 134 पन्नों वाली एक सहायक पुस्तिका भी देगा। ये पुस्तिका उन्हें हवाई अड्डों और रूस में ब्राजील के दूतावासों में दिए जाएंगे।