IANS
तुर्की में चुनाव बाद आपातकाल हट सकता है : एर्दोगन
अंकारा, 8 जून (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने घोषणा की कि देश में 2016 के तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद लागू आपातकाल को 24 जून के चुनाव बाद हटाया जा सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार शाम सीएनएन तुर्क के साथ एक साक्षात्कार में यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, हम इस पर मंत्रिमंडल के गठन के बाद काम करेंगे। यह मुद्दा ज्यादा लंबे समय तक लंबित नहीं रहेगा।
चुनाव बाद नए मंत्रिमंडल की संरचना पर एर्दोगन ने कहा कि मंत्रियों की नियुक्ति संसद के बाहर से की जा सकती है। हालांकि, हमने कभी ‘टेक्नोक्रेट मंत्रिमंडल’ बनाने के बारे में नहीं सोचा है।
तुर्की में 20 जुलाई, 2016 को पहली बार आपातकाल की घोषणा की गई थी।
इस साल 18 अप्रैल को आपातकाल को तीन महीने के लिए सातवीं बार विस्तार दिया गया।