निसान मोटर का 2022 तक 5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य
चेन्नई, 8 जून (आईएएनएस)| जापानी कंपनी निसान मोटर ने 2022 तक भारत में पांच फीसदी बाजार पर कब्जा करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर छह महीने पर नए मॉडल की कारें उतारेगी। निसान मोटर के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी 10 लाख से कम की कार की श्रेणी में प्रत्येक छमाही में नये मॉडल उतारेगी और ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों पर अपना दबदबा बनाएगी।
निसान इंडिया ऑपरेशन के प्रेसिडेंट थॉमस कुएल ने कहा, नए मॉडल निसान और दातसन दोनों मॉडल में होंगे और कंपनी भारत में जल्द इलेक्ट्रिक वीकल लीफ-2 लाएगी। इसके अलावा एक स्पोर्ट्स युटिलिटी वीलक (एसयूवी) भी लांच करेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन में नए मॉडल लांच किए जाएंगे।
कंपनी द्वारा पांच फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लक्ष्य को 2020 से बढ़ाकर 2022 तक करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर कुएल ने कहा कि मौजूदा लक्ष्य समीचीन है, जिसे हासिल किया जा सकता है।