एक्स-1 रेसिंग : भारत में अगले साल होगी सिटी बेस्ड मोटरस्पोटर्स लीग
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)| दुनिया की पहली सिटी बेस्ड मोटरस्पोर्ट्स लीग -एक्स-1 रेसिंग लीग का आयोजन अगले साल भारत में किया जाएगा, जिसमें पुरुष एवं महिला राइडर्स हिस्सा लेंगे। मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) से मान्यता प्राप्त यह रेस ट्रैक और स्ट्रीट सर्किट पर आयोजित की जाएगी। लीग में आठ सिटी बेस्ड फ्रेंचाइजी टीमें शामिल होंगी और हर टीम में दो कारें और चार ड्राइवर होंगे। प्रत्येक टीम में एक अंतर्राष्ट्रीय पुरुष ड्राइवर, एक अंतर्राष्ट्रीय महिला ड्राइवर, एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय ड्राइवर और एक भारतीय घरेलू ड्राइवर शामिल होंगे।
एक्स-1 रेसिंग लीग के लिए पूर्व फॉर्मूला वन, फॉर्मूला ई, इंडी 500, ले मैन्स और नैस्कार ड्राइवरों सहित मशहूर रेसिंग ड्राइवरों से बात चल रही है। इंटरनेशनल सीरीज में पांच या उससे ज्यादा अनुभव रखने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय ड्राइवर को इस लीग में शामिल किया जाएगा। वहीं घरेलू ड्राइवर देश के राष्ट्रीय चैंपियनशिप से लिए जाएंगे।
इंडियन रेसर आदित्य पटेल और अरमान इब्राहिम पहले ही इस लीग से जुड़ चुके हैं। लीग में एक दिन में तीन रेस होंगी और प्रत्येक रेस 45 मिनट की होगी। मोनाको और सिंगापुर की तर्ज पर देश में पहली बार इस लीग के स्ट्रीट रेस का आयोजन हैदराबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और मुंबई में किया जाएगा जबकि ट्रैक रेस का आयोजन नोएडा के बुद्व इंटरनेशनल सर्किट और चेन्नई के एमएमआरटी में होगा।
एफआईए वल्र्ड मोटरस्पोर्ट काउंसिल के सदस्य गौतम सिंघानिया ने कहा, एक्स-1 रेसिंग लीग एक अनोखा और बेहतरीन प्रोडक्ट है और आदित्य और अरमान की टीम ने इसे एक सफल मोटरस्पोर्ट लीग बनाने में अपना अहम योगदान दिया है। एक्स-1 रेसिंग लीग टीवी दर्शकों और फैन के लिए पारंपरिक मोटरस्पोर्ट्स का बेहतरीन मिश्रण है, जो इसे पहले ही साल में सफल बना देगा।