आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र ने परिसर में आत्महत्या की
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी-डी) के एक पूर्व छात्र ने शुक्रवार को संस्थान के दक्षिण दिल्ली स्थित परिसर में एक इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। अंशुमान गुप्ता (31) बेरोजगार था और ग्रेटर कैलाश में अपने परिवार के साथ रहता था। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने कहा कि बी.टेक 2010 बैच के छात्र अंशुमान ने परिसर की एक इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। वह सुबह लगभग 11 बजे परिसर की जमीन पर रक्तरंजित मिला।
पुलिस उपायुक्त मिलिंद महादेव दुमबेरे ने कहा, अंशुमान की मौत नजदीकी अस्पताल में पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।
दुमबेरे ने कहा, वह बेरोजगार था और शुक्रवार तड़के ही अपने परिजनों से यह कह कर घर से निकला था कि वह अपने मित्रों से मिलने जा रहा है।
उन्होंने कहा, हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। प्रथमदृष्टया लग रहा है कि वह अपनी नौकरी को लेकर तनाव में था। हम उसके परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।