सिंगापुर : किम जोंग की नकल करने वाला हिरासत में लिया गया, रिहा
सिंगापुर, 8 जून (आईएएनएस)| उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की नकल करने वाले हांगकांग के एक व्यक्ति ने शुक्रवार को कहा कि सिंगापुर हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने उसे दो घंटे तक हिरासत में रखा। हावर्ड एक्स नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा, उन्होंने मेरे बैग की तलाशी ली और फिर मुझे बताया कि इस समय सिंगापुर में रहना बहुत संवेदनशील है और मुझे सेंटोसा द्वीप और नगर में शांग्री-ला होटल से दूर रहना चाहिए।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हावर्ड को देश से निकाला नहीं गया और उन्होंने कहा कि वे तथा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नकल करने वाला एक अन्य व्यक्ति यहां शनिवार और रविवार को एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।
ट्रंप और किम के बीच 12 जून को होने वाली बैठक के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के कारण सेंटोसा द्वीप और शांग्री-ला होटल को ‘विशेष कार्यक्रम क्षेत्र’ घोषित किया गया है।
यह ऐतिहासिक वार्ता सेंटोसा द्वीप के केपेला होटल में होगी।