मणि दोबारा यूडीएफ में शामिल, राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस में विवाद
तिरुवनंतपुरम, 8 जून (आईएएनएस)| केरल कांग्रेस प्रमुख के. एम. मणि शुक्रवार को कांग्रेस की युवा एवं छात्र शाखा के कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) में दोबारा शामिल हो गए। कार्यकर्ता राज्यसभा की सीट उनकी पार्टी को आवंटित किए जाने का विरोध कर रहे थे। लगभग दो साल तक यूडीएफ से अलग रहने के बाद मणि मुस्कुराते हुए यहां कैंटोनमेंट हाउस पहुंचे, जहां कांग्रेसनीत यूडीएफ की बैठक चल रही थी।
मणि के आगमन की घोषणा से कुछ मिनट पहले, पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष वी.एम. सुधीरन कांग्रेस द्वारा मणि की पार्टी को राज्यसभा सीट दिए जाने के फैसले पर नाखुशी जताते हुए बैठक से बाहर चले गए।
सुधीरन ने मणि को वापस अपने पक्ष में लाने के लिए केरल कांग्रेस को राज्यसभा सीट उपहार में देने के लिए राज्य कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला।
यूडीएफ की बैठक के दौरान कांग्रेस की युवा और छात्र शाखा के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बैठक स्थल के सामने धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मणि ने 2016 में चार दशक से अधिक समय तक साथ रहने के बाद यूडीएफ से नाता तोड़ लिया था। उन्होंने कांग्रेस के एक वर्ग पर उनके खिलाफ काम करने का आरोप लगाया था।
उसके बाद उन्होंने और उनके छह विधायकों ने केरल विधानसभा में एक अलग ब्लॉक बना लिया था।