माकपा नेता एलामरम करीम लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव
तिरुवनंतपुरम, 8 जून (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को केंद्रीय समिति के सदस्य और पूर्व राज्य मंत्री एलामरम करीम से आगामी राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है। कोझिकोड से तीन बार विधायक और एक अनुभवी ट्रेड यूनियन नेता करीम के नाम पर शुक्रवार को माकपा के राज्य सचिवालय की बैठक में मुहर लगी। करीम ने राज्य में पिछली एलडीएफ सरकार के दौरान उद्योग मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं।
एक जुलाई को खाली हो रही केरल की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव इस महीने के अंत में होने वाला है।
जुलाई में 65 वर्ष के हो रहे पार्टी के अनुभवी नेता करीम ने निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह राज्य के हितों की सेवा करने के लिए अपनी पूरा प्रयास करेंगे।
उनकी जीत पहले ही तय मानी जा रही है क्योंकि सत्तारूढ़ वामपंथी गठबंधन तीन सीटों में से दो पर अपने उम्मीदवारों को जिताने की ताकत रखता है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ गठबंधन एक सीट हासिल कर सकता है।
जिस दूसरी सीट पर वाम दल की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, उस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बिनॉय विस्वान चुनाव लड़ रहे हैं।