Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

उत्तराखंड सरकार के प्रयासों को भारत सरकार ने किया सम्मानित

उत्तराखंड को मिला compliant buyer category esa GeM Top Buyer 2018

उत्तराखंड सरकार के प्रयासों की भारत सरकार द्वारा भी सराहना की गई है। सरकार के अच्छे प्रदर्शन के कारण उत्तराखंड को compliant buyer category esa GeM Top Buyer 2018 से सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने पुरस्कार प्राप्त किया। 06 जून, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड सरकार द्वारा मिनिमम गवर्मेंट मैक्सिमम गवर्नेंस की अवधारणा के अंतर्गत सरकारी कामों में प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित किए जाने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित गवर्मेंट ई-मार्केट( GeM ) माध्यम से खरीद किए जाने की व्यवस्था उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली-2017 में की गई।

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। अपर मुख्य सचिव  रतूड़ी ने मुख्यमंत्री को ट्राॅफी दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ” राज्य के स्वयं सहायता समूह गुणवत्तापूर्ण व किफायती उत्पाद तैयार कर रहे हैं। शीघ्र ही इसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को भी शामिल किया जाएगा। इससे राज्य में तैयार उत्पादों को देश-विदेश में भी बाजार उपलब्ध हो सकेगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close