IANS
भारत बीमा कानूनों में म्यांमार की मदद करेगा
नेपीथा (म्यांमार), 7 जून (आईएएनएस)| जनरल इंश्योरेंस कॉर्प ऑफ इंडिया (जीआईसी) म्यांमार के अधिकारियों की बीमा और पुनर्बीमा से जुड़े नियमों में संशोधन और देश में बीमा सेवाओं का विस्तार करने में मदद करेगा। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुनर्बीमा में बीमाकर्ता कंपनी बीमा दावा के बड़े हिस्से का दायित्व कम करने के करार के साथ रिस्क पोर्टफोलियों का हिस्सा दूसरे पक्ष को स्थानांतरित कर देता है।
इसे बीमाकर्ता के बीमा के रूप में भी जाना जाता है।
दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए गए समझौते के अनुसार, जीआईसी म्यांमार के अधिकारियों को सहायता प्रदान करेगी।
वर्तमान में म्यांमार इंश्योरेंस 29 प्रकार के बीमा की पेशकश करती है, जिसमें स्वास्थ्य, कार, मकान स्वामित्व व जीवन व अक्षमता शामिल हैं।