‘प्रदेश के हर-एक गांव तक पहुंची बिजली, एक लाख लोगों को मिला घर’
स्वच्छ भारत अभियान में उत्तराखंड बना देश का चौथा ओडीएफ राज्य
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में आयोजित केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलन में शामिल हुए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लगभग 26.70 लाख रूपए की कई विकास योजनाओं को शुरू किया। इन योजनाओं में 21.76 लाख रूपए के शिलान्यास कार्य और 4.94 लाख रूपए के लोकार्पण कार्य शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक नए भारत के निर्माण का जो लक्ष्य रखा है, जिसमें सबके लिए अपना घर, शौचालय, स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो। सबके घर में बिजली हो, सबका अपना बिजली का कनेक्शन हो। इस दिशा में इन चार वर्षों में ठोस पहल हुई है।”
उन्होंने आगे कहा कि उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गरीब परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में लगभग दो करोड़ लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी है। इस खर्चे से उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत के संकल्प में उत्तराखंड के लगभग 5.38 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार ने इस संकल्प को विस्तारित करते हुए प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत आयुष्मान उत्तराखंड के अन्तर्गत लाने का निर्णय लिया है। आगामी 15 अगस्त, 2018 को यह योजना आरम्भ की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के एक लाख से अधिक परिवारों को वर्ष 2021 तक सस्ता आवास मुहैया कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री में सम्मेलन में पं.दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के बारे में भी लोगों को बताया। सीएम ने कहा, ” पं.दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में प्रदेश के सभी गांव शत-प्रतिशत विद्युतीकृत हो चुके हैं। स्वच्छ भारत अभियान में उत्तराखंड देश का चौथा ओडीएफ राज्य बन चुका है और शहरी क्षेत्रों में भी सभी नगर निकायों ने स्वयं को ओडीएफ घोषित कर दिया है।”