सावधान : कुमाऊं मंडल में आठ, नौ और दस तारीख को हो सकती है भारी बारिश
उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली से 22 मवेशियों की मौत
उत्तराखंड राज्य मौसम केंद्र ने प्रदेश के कुमांऊ मंडल में आठ से दस तारीख तक भारी बारिश और आंधी के आने की चेतावनी जारी की है साथ ही कहा कि इन दिनों घर से बाहर ज़रूरी काम होने पर ही निकलें।
उत्तराखंड में मंगलवार रात हुई बारिश और तेज़ आधी से कई क्षेत्रों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली से 22 मवेशी मारे गए, तो पिथौरागढ़ में कई मवेशियों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
राज्य मौसम केंद्र ने अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में हल्की बारिश ( 30-40 मिमी. प्रति घंटा) होने की संभावना जताई है। देहरादून और हरिद्वार समेत कई जिलों में आंधी के चलते पांच से 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम के उतार-चताव के कारण चारधाम यात्रा पूर भी असर पड़ा।
उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में तेज बारिश की वजह से टनकपुर-तवाघाट हाईवे आठ घंटों तक बंद रहा। राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, नई टिहरी,चमोली और उत्तरकाशी में बिजली सेवाएं बाधित रही।
राज्य मौसम केंद्र, देहरादून ने आगामी आठ, नौ और 10 तारीख को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश होने की संभावना है।