इजरायल मेसी को राजनीतिक मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रहा : फिलिस्तीन
जेरूसलम, 6 जून (आईएएनएस)| फिलिस्तीन ने इजरायल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह स्टार फुटबालर और अर्जेटीना के कप्तान लियोनल मेसी को एक राजनीतिक मोहरे के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है।
फिलिस्तीनियों के साथ इजरायल द्वारा किए जा रहे व्यवहार पर बढ़ते विरोध प्रदर्शन के कारण अजेर्टीना और इजराइल के बीच खेले जाने वाले दोस्ताना मैच को रद्द कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीन फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष जिब्रील राजौब ने संवाददाता सम्मेलन में इजरायल पर खेलों को राजनीति के साथ मिलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह यह दोस्ताना मैच जेरूसलम में आयोजित होना चाहिए था, जिसके आधे पूर्वी हिस्से पर इजरायल का कब्जा है।
फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा ने राजौब के हवाले से कहा, इजराइल ने राजनीतिक संदेश भेजने के लिए इस मैच को आयोजित कराने की मांग की जिसका कि इस खेल से कोई लेना देना नहीं था।
उन्होंने कहा, फीफा नियमों के अनुसार मैच को जेरूसलम में होने से रोकने के लिए हमने सभी प्रयासों को लागू किया और पहले दिन से ही इसकी पहल शुरू कर दी।
राजौब ने संवाददाता सम्मेलन के बाद अर्जेंटीना के दूतावास का दौरा किया जहां फिलिस्तीन के दर्जनों लोग एकत्रित हुए थे जो जेरूसलम में मैच को न कराने के फैसले के लिए राष्ट्रीय टीम का शुक्रिया अदा करना चाहते थे।