IANS

युवाओं के लिए व्यापार को आसान बनाएगा लायुवा

नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| युवाओं के लिए व्यापार को आसान बनाने और उपभोक्ताओं को ऑनलाईन शॉपिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए लायुवा ने ऑनलाईन सोशल नेटवर्किं ग को ऑफलाईन रीटेल बाजार के साथ जोड़ा है।

लायुवा ने एक बयान में कहा, आप लायुवा के माध्यम से विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर प्रोडक्ट रेकमन्डेशन और शेयिरंग के लिए रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं, हर बार रेफरल पर आपके वॉलेट में पैसे दिए जाएंगे। लायुवा से किसी भी चीज की खरीदारी पर आपको बचत भी होती है और साथ ही उपभोक्ताओं को ऑनलाईन शॉपिंग का बेहतर अनुभव भी मिलता है।

इसके अलावा जब आप परिवार या दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर कोई प्रोडक्ट शेयर करते हैं, तब भी आपको रिवॉर्ड मिलेगा।

लायुवा के सीईओ राहुल बहुखंडी ने कहा, पारम्परिक बाजार में कारोबार करने के लिए आपके पास बड़ा बजट, इन्वेंटरी और संसाधन होने चाहिए ताकि आप अपनी खुद की दुकान खोल सकें। लेकिन लायुवा के माध्यम से आप तीन चरणों की आसान प्रक्रिया के बाद कारोबारी बन सकते हैं।

उन्होंने कहा, आप एक विक्रेता के रूप में लायुवा पर अपना अकाउन्ट बना सकते हैं, प्रोडक्ट कैटेगरी चुनकर अपनी खुद की दुकान शुरू कर सकते हैं। आपको स्टॉक कन्ट्रोल, सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट, कस्टमर केयर सर्विस आदि के बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close