IANS

नकोडा ग्रुप बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध

नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| नकोडा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज लि. बुधवार को बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) के एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होनेवाली 252वीं कंपनी बन गई है।

कंपनी ने 10 रुपये के सममूल्य के कुल 18,52,000 शेयरों के आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) जारी किए हैं, जिनका मूल्य प्रति शेयर 35 रुपये रखा है। ये आईपीओ 29 मई (2018) को बंद हुए कंपनी ने इससे पूंजी बाजार से कुल 648.20 करोड़ रुपये जुटाए। सेबी (भारतीय प्रतिभूति और बिनिमय बोर्ड) ने 18 मई 2010 को शेयर बाजार में एसएमई को लांच करने के दिशा-निर्देश जारी किए थे। सबसे पहले बीएसई को अपने प्लेटफार्म पर इसे लांच करने की सेबी से मंजूरी मिली थी। बीएसई ने 13 मार्च 2012 को सबसे पहले अपने प्लेटफार्म पर एसएमई को लांच किया था।

नकोडा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज महाराष्ट्र की कंपनी है, जिसका पंजीकृत कार्यालय नागपुर में है। कंपनी टुट्टी फ्रुटी और अखरोट के प्रसंस्करण के कारोबार में है, जिसे महाराष्ट्र के व्यापारियों द्वारा केलिफोर्निया और मध्य-पूर्व के देशों से मंगाया जाता है। कंपनी इसके अलावा तिल के बीज, लौंग, कटपील मुरब्बा, करोंदा, दालचीनी और तूर दाल के कारोबार में भी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close