IANS
मशहूर शख्सियत फेसबुक पेज के उपयोग से जुटा सकतीं हैं धन
सैन फ्रांसिस्को, 6 जून (आईएएनएस)| मशहूर शख्सियतें और ब्रांड अब फेसबुक पेज का इस्तेमाल गैर मुनाफा वाले जन-हितैषी कामों के लिए धन जुटाने में कर सकती हैं।
सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक ने इसके लिए उपायों की घोषणा की है। फेसबुक ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ब्रैंड और मशहूर शख्सियत अपने फेसबुक पेज का उपयोग अपने फोलोवर और फैन से जुड़ने के लिए कर सकती हैं और वे निजी लाभ अर्जित नहीं करने वाले जन-हितैषी कामों को सपोर्ट करने के लिए धन एकत्र कर सकती हैं।
फेसबुक ने कहा कहा, आप अपने फेसबुक ग्रुप या को-होस्ट को को-एडमिन या मॉडरेटर से जोड़ सकते हैं। अब आप अपने तीन मित्रों को धन जुटाने वाला आयोजक बनाकर धन जुटाने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।