IANS

चेन्नई के डेवलपर के एप ने जीता एप्पल डिजाइन पुरस्कार

सैन जोश (कैलिफोर्निया), 6 जून (आईएएनएस)| चेन्नई के एक डेवलपर ने अपने एप ‘कैलजी 3’ के लिए यहां एप्पल के वैश्विक डेवलपर्स सम्मेलन (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) 2018 में डिजाइन पुरस्कार जीता है।

‘कैलजी 3’ को राजा विजयरामन ने विकसित किया है। यह एक उच्च वैयक्तिकृत कैलकुलेटर है, जो आईओएस प्रौद्योगिकियों का प्रयोग कर मल्टीटास्किंग, फेस आई और टच आई जैसे फीचर्स मुहैया कराता है।

एप्पल ने मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा, यह हिस्ट्री और बुकमार्क्स, अन्य एप्स के साथ रिजल्ट साझा करने के लिए ड्रैग एंड ड्रॉप, आईमैसेज समेकन, बुकमाक्र्ड रिजल्ट्स के लिए स्पॉटलाइट सर्च, आईक्लाउड सिंक और हैंडऑफ को निजी रूप से देखने के लिए सहेजता है तथा सुरुचिपूर्ण तरीके से दिन-प्रति-दिन गणितीय गणना करने में आपकी मदद करता है।

विजयरामन ने बुधवार को ट्वीट किया, आज 150 से ज्यादा देशों के लोग मेरे एप्स का इस्तेमाल करते हैं और मैंने अभी एप्पल डिजाइन अवार्ड प्राप्त किया है। एप्पल को धन्यवाद। जब मैंने पांच साल पहले यह यात्रा शुरू की थी, तब मेरे संपर्क नहीं थे, मुझे सॉफ्टवेयर बेचने का शून्य अनुभव था, मेरे पास प्रोग्रामिंग और यूआई/यूएक्स डिजाइनिंग में कॉलेज की कोई डिग्री नहीं थी।

उन्होंने कहा, मेरे पास जो एकमात्र संपत्ति थी, वह समझदार परिवार और दोस्त, एक मैकबुक प्रो, एक आईफोन और एप्स बनाने के लिए कुछ जुनून था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close