IANS

केरल विधानसभा हंगामे के बाद दिन भर के लिए स्थगित

तिरुवनंतपुरम, 6 जून (आईएएनएस)| केरल विधानसभा में बुधवार को कांग्रेसनीत विपक्ष के आक्रमक रुख के कारण कई बार हंगामा देखने को मिला। विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाने की मंजूरी की मांग कर रहा था जबकि अध्यक्ष पी. श्रीरामकृष्णन ने कहा कि ऐसा नहीं किया जा सकता।

गतिरोध के कारण अध्यक्ष ने जल्दी में कार्यवाही निपटाई और फिर सदन को स्थगति कर दिया।

प्रश्नकाल के तुरंत बाद अध्यक्ष ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक वी.डी. सतीशन को अप्रैल में हिरासत में हुई मौत के एक मामले पर बोलने की इजाजत नहीं दे सकते।

अध्यक्ष ने कहा, नियम बहुत स्पष्ट हैं, चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए सदन के नियम प्रस्तुति की अनुमति नहीं देते हैं और इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

जवाब से नाखुश विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथाला ने फैसले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

अध्यक्ष अपने रुख पर कायम रहे। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंचकर नारे लगाने शुरू कर दिए।

इसके बाद अध्यक्ष श्रीरामकृष्णन ने सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया। जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया, जिसने अध्यक्ष को सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित करने को मजबूर कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close