उत्तराखंड के 13 नए पर्यटक स्थलों पर होगी हेलीपैड सुविधा
13 जिले-13 नए पर्यटक स्थल योजना में नए पर्यटक स्थलों को थीम के आधार पर किया जा रहा विकसित
उत्तराखंड सरकार की तरफ से राज्य में चलाई जा रही 13 जनपद -13 पर्यटनस्थल योजना को हाईटेक बनाने की शुरूआत हो चुकी है। राज्य के 13 पर्यटन स्थलों में यात्रियों को आसानी से पहुंचाने और यात्रा को आसान बनाने के लिए अब सरकार ने सभी 13 जिलों के टूरिस्ट डेस्टीनेशन को हेलीपेड सुविधा से जोड़ने का फैसला किया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य सरकार द्वारा चयनित 13 पर्यटन डेस्टीनेशन पर हेलीपेड विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ में हेली सेवा प्रदान करने वाली कम्पनियों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूल किए जाने की शिकायतों के निवारण के लिए समुचित व्यवस्था की जाए और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सीएम ने नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के आय-व्यय सहित कई विषयों पर बातचीत की।