Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयतकनीकी
VIDEO : मंगल ग्रह पर क्यूरोसिटी रोवर की खुदाई में मिले पत्थरों की हो रही है जांच
मंगल ग्रह के वातावरण के बारे में जानने के लिए नासा ने शुरू किया था क्यूरोसिटी प्रोजेक्ट
मंगल ग्रह की सतह की जांच और वहां के वातावरण के बारे में जानने के लिए नासा ने एक आधुनिक मशीन मंगल की सतह पर उतारी थी। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का ‘क्यूरोसिटी रोवर’ अपनी प्रयोगशाला में मंगल ग्रह से खोज कर लाए गए पत्थरों के नमूनों की जांच कर रहा है।
‘मार्स साइंस लैबोरेटरी मिशन’ के परियोजना प्रबंधक जिम एरिकसन ने इस प्रोजेक्ट के बारे बताया,” यह हमारे लिए आसान नहीं था। इस काम को संभव बनाने के लिए हमारी टीम कई महीनों से काम कर रही थी।”
नासा के मुताबिक क्यूरोसिटी के इंजीनियरों की ओर से मंगल से प्राप्त हुए परिणामों के अध्ययन के साथ ही खुदाई के और नमूनों को दूसरी जगह भेजने के नए तरीके की जांच को और बेहतर बनाना चालू रहेगा। क्यूरोसिटी रोवर कार के आकार का एक वाहन है जिसे मंगल ग्रह पर मौजूद एक गड्ढे (गेल क्रेटर) का अध्ययन करने के लिए डिजाइन किया गया है।