Main Slideउत्तराखंडप्रदेशमनोरंजन

अपने शब्दों में चारधाम यात्रा की कहानी लिखिए और एक लाख रुपए का ईनाम पाइए

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने शुरू किया चारधाम हाइक नरेटिव कंपटीशन

अगर आप चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड गए हुए हैं, तो यात्रा के साथ-साथ आपके पास एक लाख रूपए जीतने का भी सुनहरा मौका है।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग आपके लिए एक शानदार प्रतियोगिता चारधाम हाइक नरेटिव कंपटीशन (  ) शूरू की है। यह प्रतियोगिता खासतौर पर चारधाम यात्रियों के लिए शुरू की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोग अपना पंजीकरण पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर करवा सकते हैं।

चारधाम हाइक नरेटिव कंपटीशन-2018 का उद्देश्य है लोगों में दुनिया की सबसे पुरानी तीर्थ यात्रा (चारधाम यात्रा) को फिर से जीने और यात्रा से जुड़े अनुभवों को सबसे साझा करना है। इस प्रतियोगिता भाग ले रहे लोगों को रोचक तरीके से चारधाम यात्रा का पूरा वर्णन करना होगा। प्रतिभागी अपना आवेदन दिनांक छह जुलाई 2018 तक विभाग की वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे लोगों में से सबसे अच्छे पांच यात्रा वर्णन को विशेषरूप से सम्मानित किया जाएगा। 

प्रथम पुरस्कार – एक लाख रुपए

दूसरा पुरस्कार – 51,000 रुपए

तीसरा पुरस्कार – 21,000 रुपए

चौथा पुरस्कार ( केवल दृष्टिबाधित लोगों के लिए)  – 10,000 रुपए

पांचवां पुरस्कार ( केवल दिव्यांग लोगों के लिए )  – 10,000 रुपए

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close