छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 2 जुलाई से
रायपुर, 5 जून (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई माह में बुलाया गया है। 2 से 6 जुलाई तक होने वाले मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में वर्ष के अंतिम माह में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ की चतुर्थ विधानसभा का यह सोलहवां और अंतिम सत्र होगा। सत्र में 5 बैठकें होंगी। सरकर अनुपूरक बजट भी लाएगी।
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दौरान अगस्त में मानसूत्र सत्र की तिथि प्रस्तावित की गई थी, लेकिन चुनावी साल होने की वजह से अब सत्र का आयोजन जुलाई में किया जा रहा है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों की तगड़ी घेराबंदी सदन में देखने को मिल सकती है। मानसून सत्र के ठीक बाद चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्ष हर मुद्दे को सदन में उठा सकता है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि यह बहुत छोटा सत्र है। विधायक दल की बैठक 1 जुलाई को होगी, लेकिन उससे पहले सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति तय की जाएगी। विधायक दल की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए विपक्ष मानसून सत्र के दौरान अपनी भूमिका निभाएगा।