गूगल पुरानी जीमेल डिजाइन हटाएगी
सैन फ्रांसिस्को, 5 जून (आईएएनएस)| गूगल ने अपने नई जीमेल डिजाइन के लिए ‘अर्ली एडोप्टर प्रोग्राम (ईएपी)’ शुरू किया है। नए जीमेल में जीमेल ऑफलाइन और नजिंग जैसे फीचर्स हैं। जी सुइट दल ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, आप और आपके संगठन को आम उपलब्धता (जीए) लांच के लिए तैयार करने के लिए नए जीमेल के लिए ईएपी कार्यक्रम शुरू किया गया है और ग्राहक डोमेन और संगठनात्मक इकाई स्तर पर इसमें भागीदारी चुन सकते हैं (या फिर भाग नहीं लेना चुन सकते हैं)।
द वर्ज की रपट में कहा गया है कि यह घोषणा तकनीकी रूप से केवल जी सुइट के यूजर्स पर लागू होती है। ये वे खाते होते हैं, जिसके लिए लोग या संगठन भुगतान करते हैं। इस पर गूगल ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है कि क्या यह कार्यक्रम नियमित जीमेल यूजर्स पर भी लागू होती है।
कंपनी ने बताया कि सितंबर से नई डिजाइन का जीमेल सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा और पुरानी डिजाइन बंद कर दी जाएगी।
नया जीमेल सर्व सुलभता के लिए जुलाई से लांच किया जाएगा।