चीन के लिए जासूसी की कोशिश में अमेरिकी गिरफ्तार
वाशिंगटन, 5 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के एक पूर्व खुफिया अधिकारी को चीन के लिए जासूसी करने की कोशिश के आरोप में सिएटल की एक अदालत में पेश किया गया। ‘बीबीसी’ ने मंगलवार को रिपोर्ट में बताया, रॉन रॉकवेल हैनसेन (58) को शनिवार को एफबीआई ने चीन की उड़ान भरने के लिए सिएटल हवाईअड्डे जाने के दौरान रास्ते से गिरफ्तार किया था।
न्यायिक विभाग ने कहा कि हैनसेन को चीनी जासूस के रूप में काम करने के लिए 8,00,000 डॉलर मिले। वह खुफिया जानकारी देने की कोशिश में था।
वह आरोपों का सामना करने के लिए अपने गृह राज्य ऊटाह में लौटने के लिए सहमत हो गया है।
ऊटाह के सिराक्यूस में रहने वाले हैनसेन पर विदेशी सरकार की सहायता के लिए राष्ट्रीय रक्षा सूचना एकत्र करने या वितरित करने का प्रयास का आरोप है।
उ पर 15 आरोप तय किए गए हैं जिनमें चीन के लिए गैर-पंजीकृत विदेशी एजेंट के रूप में कार्य करना, थोक में नकदी की तस्करी, अमेरिका से वस्तुओं की तस्करी शामिल हैं।
अगर हैनसेन दोषी साबित होता है तो उसे आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है।
सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमेर्स ने कहा कि हैनसेन की यह हरकत हमारे देश की सुरक्षा के साथ विश्वासघात और अपने पूर्व खुफिया सहयोगियों के लिए अपमान है।