निकारागुआ : विरोध प्रदर्शनों में मृतकों की संख्या 127 हुई
मानागुआ, 5 जून (आईएएनएस)| निकारागुआ में राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन में मृतकों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मौतों के अलावा, 18 अप्रैल को शुरू हुई नागरिक हिंसा में लगभग 1,000 लोग घायल हो गए हैं।
अंतर-अमेरिकी मानवाधिकार आयोग (आईएसीएचआर) ने सोमवार को एक बयान में कहा, हमारे आंकड़ों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के दौरान कुल 127 लोगों की मौत हुई है और लगभग 1,000 लोग घायल हुए हैं।
बयान के अनुसार, आंदोलन की प्रतिक्रिया में निकारागुआ प्रशासन की कार्रवाई काफी असंगत तथा आतंक का माहौल बनाने के उद्देश्य से की गई है।
पिछले सप्ताह ‘अमेरिकी राज्यों का संगठन’ अशांति की जांच के लिए एक आयोग गठित करने पर आईएसीएचआर और निकारागुआ सरकार के साथ सहमत हुआ था।
सप्ताहांत में मानागुआ से 28 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व मासाया शहर में आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी, 62 लोग जख्मी हो गए थे और 10 लोग लापता हो गए थे। पुलिस को सरकार समर्थक संगठनों का समर्थन प्राप्त है।
पिछले 11 साल से सत्तारूढ़ ओर्टेगा सरकार ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर आपराधिक हिंसा का आरोप लगाते हुए दंगा फैलाने वाले संगठनों या अर्धसैनिक संगठनों के सरकार से संबंधों की खबरों को नकार दिया है। प्रदर्शनकारियों ने इन मौतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।