IANS

जम्मू एवं कश्मीर : दो ग्रेनेड हमलों में 23 लोग घायल

श्रीनगर, 4 जून (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां में सोमवार को पुलिस टीम पर किए गए दो ग्रेनेड हमले में आठ पुलिसकर्मियों सहित कुल 23 लोग घायल हो गए।

घायलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप अधीक्षक भी हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार प्रात: आतंकवादियों ने शोपियां में पुलिस दल पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें चार पुलिसकर्मी और 12 नागरिक घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

शोपियां जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में चार पुलिसकर्मी और 12 नागरिक हैं।

एक डॉक्टर ने कहा, गंभीर रूप से घायल एक लड़की को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। घायलों में शोपियां के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) गुलजार अहमद और तीन कांस्टेबल शामिल हैं।

एक अन्य मामले में, पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के चार कर्मी और तीन नागरिक घायल हो गए।

शाम 4.45 बजे हुए इस हमले में सीआरपीएफ के उप अधीक्षक अनुज पाठक भी घायल हो गए हैं।

पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारत द्वारा पवित्र महीने रमजान के मद्देनजर बिना शर्त एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद आतंकवादियों का सुरक्षा बलों पर लगातार हमले करना जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close