युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने बिगो का टैलेंट हंट
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| देश में युवाओं की 60 करोड़ से अधिक आबादी है। इनमें युवाओं की बड़ी संख्या अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना चाहती है। इसे देखते हुए बिगो टेक्नॉलजीज के ‘लाइक’ एप ने मिलियन डॉलर टैलेंट हंट लांच किया है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बिगो टेक्नॉलजीज युवाओं को अपने कौशल को लघु वीडियो व मैजिकल इफेक्ट्स (एप में उपलब्ध) के साथ दुनिया को दिखाने का मौका देगी और चुने हुए उम्मीदवारों को लाइक एप इंडिया में उनके कौशल के मुताबिक 1500 डॉलर की बेसिक सैलरी की नौकरी भी देगी।
बिगो टेक्नॉलजीज ने ‘लाइक’ एप को 2017 के अगस्त में विकसित किया था। ‘लाइक’ एप पर टैलेंट हंट जारी है और इस पर 30 जून तक अपना वीडियो डाला जा सकता है। कंपनी प्रोफाइल का चयन उसे मिले लाइक और शेयर के आधार पर करेगी। जिनको ज्यादा लाइक मिलेंगे, उसे पॉपुलर श्रेणी के तहत डाला जाएगा, तथा इस श्रेणी में चुने जाने पर 200 डॉलर का ईनाम मिलेगा।
‘लाइक’ एप के वैश्विक उपाध्यक्ष आरोन वेई ने कहा, भारत में प्रतिभाशाली युवाओं की बड़ी संख्या है और ‘लाइक’ को उनके द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ‘लाइक’ का लक्ष्य लघु मनोरंजन वीडियो समुदाय में सामग्री की प्रकृति पर विशेष जोर देते हुए अपने वैश्विक नेतृत्वकर्ता की भूमिका को बरकरार रखना है। मिलियन डॉलर टैलेंट हंट इसे हासिल करने के लिए उठाए गए कदमों में से एक है। हमारा मानना है कि भारत का प्रतिभा पूल, जो अपने तरीके से अद्वितीय है, हमारी महत्वाकांक्षा को प्राप्त करने में हमारी मदद करेगा।