IANS
अमेरिका, प्योंगयांग के बीच पांचवें दौर की वार्ता जारी
सियोल, 4 जून (आईएएनएस)| अमेरिका और उत्तर कोरियाई अधिकारी सोमवार को सीमा पर स्थित क्षेत्र पनमुनजोम गांव में दोनों देशों के नेताओं के बीच निर्धारित शिखर सम्मेलन की तैयार के लिए पांचवें दौर की वार्ता कर रहे हैं। समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ के अनुसार, फिलीपींस के लिए अमेरिकी राजदूत सुंग किम अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे और उत्तर कोरियाई दल का नेतृत्व प्योंगयांग के उप विदेश मंत्री चोई सुन-हुई कर रहे थे।
यह इसी स्थान पर 27, 30 मई और दो व तीन जून को मिले थे।
दोनों पक्षों को प्योंगयांग के पूर्ण, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय परमाणु निरस्त्रीकरण (सीवीआईडी) को प्राप्त करने के तरीके पर मौजूद अंतराल को कम करने पर ध्यान देने की उम्मीद है।
इस दौरान दोनों पक्ष 1950-53 कोरियाई युद्ध के औपचारिक अंत की घोषणा पर भी चर्चा कर सकते हैं।