IANS

मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस समारोह में हो सकती हैं शामिल

वाशिंगटन, 4 जून (आईएएनएस)| अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप सोमवार शाम को एक व्हाइट हाउस समारोह में शामिल हो सकती हैं। मेलानिया बीते 24 दिनों से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई हैं। मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम के अनुसार, गोल्ड स्टार परिवारों को सोमवार को सम्मानित करने के उनकी योजना के बावजूद अमेरिका की प्रथम महिला इस साल कनाडा में 8 या 9 जून को होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगी और न हीं वह पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिंगापुर के दौरे पर जाएंगी जहां 12 जून को सिंगापुर में किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक प्रस्तावित हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने 2017 गोल्ड स्टार परिवारों के समारोह का अनुसरण करते हुए मेलानिया ट्रंप के टिप्पणी के साथ बयान जारी किया।

बयान के मुताबिक, गोल्ड स्टार परिवारों ने युद्ध के समय सेवा दने वाले अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, और ये इनलोगों की अनूठी और विशिष्ट श्रेणी है, जिनका सम्मान किया जाना चाहिए। इन परिवारों ने हमारे देश की खातिर दर्द और बलिदान को सहा है। मैं इनके साथ शाम बीता कर काफी गौरवांवित महसूस करूंगी। मैं और मेरे पति हमारे जवानों, सैवानिवृत्त सैनिकों और उन्हें प्यार करने वाले परिवारों का शुक्रिया करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मेलानिया बीते 24 दिनों से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आई हैं। उन्हें पिछली बार 10 मई को एंड्रयूज वायुसेनाअड्डे पर ट्रंप के साथ देखा गया था, जहां उन्होंने उत्तर कोरिया की जेल से रिहा तीन अमेरिका का स्वागत किया था।

मेलानिया की प्रवक्ता ने सीएनएन को रविवार को बताया कि मेलानिया का 14 मई को वाल्टर रीड नेशनल मिल्रिटी मेडिकल सेंटर में किडनी की सर्जरी हुई थी। वह पांच रातों तक अस्पताल में ही रहीं और 19 मई को व्हाइट हाउस लौट पाईं।

मेलानिया ने पिछले साल इटली के सिसिली में जी7 सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

इस साल कनाडा के क्यूबेक में आठ से नौ जून तक जी7 सम्मेलन होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close