यूएसजी बोरल ने मेटल सीलिंग के कई नए डिजाइन पेश किए
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| बिल्डिंग उत्पाद प्रौद्योगिकी की प्रमुख वैश्विक कंपनी यूएसजी बोरल इंडिया ने अभिनव डिजायनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सोमवार को अपने मेटल सीलिंग सिस्टम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कई नए डिजायन पेश किए, जो कम रखरखाव और आसान इंस्टॉलेशन के साथ ही अनुकूलन में भी सक्षम हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह एक ऐसा समाधान है, जिसे विशिष्ट परियोजना जरूरतों के हिसाब से डिजायन किया गया है। यूएसजी बोरल मेटल सीलिंग सिस्टम ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले पाउडर कोटेड मेटल सीलिंग पैनल के विकल्प मुहैया कराता है और अंतर्राष्ट्रीय व भारत सरकार के केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी प्रदर्शन और सुरक्षा मानकों के अनुरूप है।
बयान में कहा गया कि नए मेटल सीलिंग सिस्टम में कई विशिष्ट डिजायन हैं, जिनमें ओपन सेल, वैफल सीलिंग, पफरेरेशन पैटर्न्स और भिन्न किनारों वाले प्रोफाइल प्रमुख हैं। यह प्रणाली 3 रंगों में उपलब्ध है तथा इसमें अपनी जरूरतों के हिसाब से वैयक्तिकृत रंग भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
यूएसजी बोरल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित बिदानी ने बताया, आकर्षक डिजायन विकल्पों के लिए उद्योग की बढ़ती मांग के बीच यूएसजी बोरल मेटल सीलिंग सिस्टम उच्च गुणवत्ता वाला उत्पाद है, जिसमें डिजायन के साथ कार्यक्षमता का मेल है। हमारे उत्पाद सबसे कड़े उद्योग मानकों का पालन करते हैं और प्रदर्शन और सुरक्षा दोनों के लिए आवश्यक तकनीकी विशेषताओं से लैस हैं।