एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट को एक्सबॉक्स वन में एकीकृत किया जाएगा
सैन फ्रांसिस्को, 4 जून (आईएएनएस)| कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने आगामी ‘एक्सबॉक्स वन’ के लिए गूगल असिस्टेंट और अमेजन के एलेक्सा के साथ सपोर्ट के लिए काम कर रही है। उम्मीद है कि नया गेमिग कंसोल एक नए डिजिटल असिस्टेंट मेनू के साथ आएगा, जिससे यूजर्स वॉयन कमांड देकर डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और कोर्टाना में चुन पाएंगे।
विंडोज कंट्रोल की रिपोर्ट में रविवार को कहा गया है, उन सहायकों को सुविधाओं की पूरी श्रृंखला की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन यह आवाज से संचालित कई तरह के फीचर्स लेकर आएगी।
रिपोर्ट में कहा गयाहै, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और गूगल के साथ मिलकर कुछ आवाज-समर्थित माइक्रोफोन फीचर को भी दे सकता है।
कहा जा रहा है कि कोर्टाना अमेजन इको के लिए एक एप के रूप में उपलब्ध होगा तथा अन्य स्पीकर्स के लिए भी यह उपलब्ध हो सकता है।
एक्सबॉक्स कंसोल के पूर्व विपणन प्रमुख अल्बर्ट पेनेल्लो हाल ही में अमेजन में शामिल हुए हैं और उनकी जिम्मेदारी मुख्य रूप से गेमिंग में इको की उपस्थिति बढ़ाने की है।