IANS

फीफा विश्व कप : केवल शाकीरी के दम पर नहीं खेल सकता स्विट्जरलैंड

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के प्लेऑफ में जीत हासिल कर फीफा विश्व कप में कदम रखने वाली स्विट्जरलैंड की टीम केवल शेरडान शाकीरी के दम पर मैदान में बाजी नहीं मार सकती।

क्वालीफायर दौर में टीम को ग्रुप-बी में रखा गया था। उसने अपने नौ मैचों में लगातार जीत हासिल की थी। हालांकि, 10वें मैच में स्विट्जरलैंड को पुर्तगाल से हार का सामना करना पड़ा।

पुर्तगाल से मिली इस हार के कारण स्विट्जरलैंड को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद गोल अंतर के तहत प्ले-ऑफ में खेलना पड़ा, जहां उसने उत्तरी आयरलैंड को हराकर फीफा विश्व कप में जगह बनाई।

स्विट्जरलैंड को ग्रुप-ई में ब्राजील, कोस्टा रिका और सर्बिया जैसी टीमों के साथ शामिल किया है। ऐसे में उसने अपने प्रदर्शन में एक टीम के तौर पर सुधार लाना होगा। केवल कुछ खिलाड़ियों के दम पर वह विश्व कप में आगे नहीं बढ़ सकता।

टीम के इतिहास पर अगर नजर डाली जाए, तो 1934, 1938 और 1954 में उसने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन पिछले तीन संस्करणों में वह अंतिम-16 दौर से आगे नहीं बढ़ पाया है।

वर्तमान टीम के खिलाड़ी कप्तान और डिफेंडर स्टीफन लिचस्टेनर, रिकाडरे रोड्रिगेज, मिडफील्डर ग्रेंट शाका और टीम के सबसे अहम खिलाड़ी शेर्डान शाकीरी के ही दम पर ब्राजील जैसी टीम का सामना नहीं कर सकती। उसे क्वार्टर फाइनल में स्थान हासिल करने के लिए अपना डिफेंस मजबूत करना होगा।

स्विट्जरलैंड की मजबूती उसकी फ्लेंक्स (टच लाइन के करीब मैदान का दायां या बायां हिस्सा) है। इसमें रोड्रिगेज और कप्तान स्टीफन अच्छे खिलाड़ी, जो टीम के अटैक को मजबूती देते हैं। रोड्रिगेज ने रविवार रात को खेले गए एक दोस्ताना मैच में गोल कर स्पेन के खिलाफ टीम का मैच ड्रॉ किया था।

इसके अलावा, बासेल क्लब के युवा खिलाड़ी दिमित्री ओबर्लिन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें मार्च में पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था।

स्विट्जरलैंड की कमजोरी उसका सेंटर-फारवर्ड है। इसमें उसके पास अच्छे खिलाड़ियों का विकल्प मौजूद नहीं है। बेनफिक का साथ इस सीजन में हैरिस सेफेरोविक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा, बोरूसिया मोंचेनग्लागबाक के जोसिप डर्मिक ने इस सीजन में अधिक मैच नहीं खेले हैं। मारियो गावरानोविक इसमें एकमात्र अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वह विश्व कप में ग्रुप स्तर पर ब्राजील, सर्बिया और कोस्टा रिका के खिलाफ अच्छा कर पाएंगे, इसकी पुष्टि कर पाना संभव नहीं है।

विश्व कप के ग्रुप स्तर पर स्विट्जरलैंड के लिए पहला स्थान हासिल कर पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि ब्राजील पहले ही इस पर पूरी तरह से कब्जा जमाएगा। अगर व्लादिमीर पेटकोविक की कप्तानी वाली टीम दूसरा स्थान हासिल कर पाने में सक्षम रहती है, तो अंतिम-16 दौर में उसका सामना मौजूदा विजेता जर्मनी से हो सकता है।

स्विस टीम :

गोलकीपर : यान सोमेर, मार्विन हिट्ज, रोमान बुर्की

डिफेंडर : निको एल्वेदी, लियो लेकरोइक्स, स्टीफन लिस्टस्टेनर, मिशेल लांग, फाबियान स्कार, रिकाडरे रोड्रिगेज, मैनुएल अकान्जी

मिडफील्डर : ग्रानिट शाका, रेमो फ्रेउलर, स्टीवन जुबेर, गेल्सन फर्नादेस, डेनिस जकारिया, एडिमिल्सन फर्नादेस, बेलरिम जेमाली, वालोन बेहरामी, शेरडान शकीरी

फारवर्ड : मारियो गवारानोविक, ब्रील एम्बोलो, अदमीर मेहमेदी और हेरिस सेफेरोविक।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close