रहिए सावधान… अगले तीन दिन उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने देश में 13 जगहों के लिए जारी किया हाई अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में उत्तराखंड में तेज हवाएं, भारी बारिश और ओलावृष्टि का हाई अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और अंदरूनी कर्नाटक में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड राज्यकीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में आंधी के आसार बन रहे हैं।
फिलहाल उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, वहीं पहाड़ों के ज्यादातर शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग के बताया है कि पांच जून से राज्य में मौसम फिर करवट बदल सकता है।
उत्तराखंड में शुक्रवार को आई तेज़ आंधी में एक पेड़ गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ में एक लड़की बह गई थी, जिसकी तलाश अभीतक जारी है। वहीं चंपावत जिले में एक व्यक्ति पर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी।