IANS

नियंत्रण रेखा पर मारे गए 5 आतंकियों में से 2 स्थानीय

श्रीनगर, 3 जून (आईएएनएस)| भारतीय सेना ने पिछले महीने पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया था, जिसमें से दो की पहचान स्थानीय लोगों के रूप में हुई है।

उनके परिवारों ने रविवार को उनकी शिनाख्त की। सेना ने कहा कि पांच आतंकवादी 25 मई को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सैनिकों ने उन्हें मार गिराया था।

सेना ने कहा था कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद हुआ है लेकिन अभी इनकी ठीक-ठीक पहचान नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने आतंकवादियों को दफनाया था, जिसमें से कुछ ने उनकी तस्वीरें खींच ली, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था।

तस्वीरों के आधार पर, पुलवामा और कुलगाम जिले के दो परिवारों ने दावा किया कि मारे गए आतंकियों में से दो उनके रिश्तेदार थे।

एक आतंकी की पहचान पुलवामा के लाजुरा निवासी शिराज अहमद के रूप में हुई और दूसरे की शिनाख्त कुलगाम जिले के परिगम गांव निवासी मुदासिर अहमद के रूप में हुई।

शिराज सितंबर 2017 से और मुदासिर जुलाई 2016 से लापता था।

दोनों परिवारों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से शवों को निकालने का आग्रह किया है ताकि उन्हें उचित तरीके से दफन किया जा सके।

पुलिस के मुताबिक, शवों को निकाला जा सकता है और परिवारों के दावे की जांच के लिए शवों का डीएनए कराया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close