एआरसीसी रेस-2 : राजीव व अनीश शीर्ष-25 में
सुजुका (जापान), 3 जून (आईएएनएस)| भारतीय रेसिंग टीम होंडा टू व्हीलर्स के राइडर राजीव सेथु और अनीश शेट्टी एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (एआरसीसी) की रेस-2 में रविवार को शीर्ष-25 में जगह बनाने में सफल रहे।
रेसिंग की दुनिया में नए राजीव और अनीश ने रेस के दौरान अपना लय और गति कायम रखी तथा 33 राइडरों के बीच 8 लेप के रेस में शीर्ष-25 में जगह बनाई।
कलाई की चोट से उबरते हुए राजीव सात पॉजिशन की बढ़त लेकर 24वें पॉजिशन पर रहे। अनीश का सुजुका ट्रैक पर यह पहला अनुभव था, लेकिन उन्होंने पांच पोजीशन हासिल करते हुए 25वीं पोजीशन पर समाप्त किया।
होंडा टू व्हीलर इंडिया के तीसरे राइडर 19 वर्षीय जापानी राइडर टैगा हैडा ने मार्की सुपरस्पोर्ट 600 सीसी में 22 अन्य राइडरों के साथ हिस्सा लिया।
हैडा शनिवार को 12वीं पोजीशन पर थे लेकिन रेस दोबारा शुरू होने के बाद उन्होंने एक पोजीशन का सुधार किया और 11वीं पोजीशन पर समाप्त किया। उन्होंने कुल मिलाकर 9 अंक स्कोर किए और अब तीन राउंड में उनके कुल अंक 29 पर पहुंच गए।
एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी वर्ग की रेस 2 में इंडोनेशिया के होंडा राइडर रहेजा डानिका एहरेन्स ने पोल पोजीशन से स्टार्ट किया और अपनी बढ़त कायम रखी।