IANS

मप्र के मंत्री को नहीं पता, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी कितने

शिवपुरी, 3 जून (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह रविवार को संवाददाताओं के सामने उस समय घिर गए, जब वे उज्ज्वला योजना के देश, राज्य और जिले के लाभार्थियों की संख्या नहीं बता पाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के चार साल की उपलब्धियों का ब्यौरा देने संवाददाताओं के बीच पहुंचे रुस्तम सिंह ने केंद्र सरकार की सफलताओं को गिनाया और कहा, प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण ही देश का दुनिया में मान बढ़ा है। वर्तमान में केंद्र सरकार हर वर्ग के कल्याण की अनेक योजनाएं चला रही है।

जब पत्रकारों ने उज्ज्वला योजना को लेकर सवाल किया तो मंत्री कोई जवाब नहीं दे पाए। उनसे देश व प्रदेश या शिवपुरी जिले में गैस कनेक्शन पाने वाले लोगों की संख्या पूछी गई, तब भी वे चुप रहे।

पत्रकारों ने जब शिवपुरी शहर के पेयजल समस्या और सड़कों को लेकर प्रश्न किए तो प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह इन प्रश्नों का सीधा उत्तर देने से कतराते रहे। प्रभारी मंत्री ने इतना जरूर कहा, वर्ष 2003 से पहले प्रदेश पिछड़ा हुआ था और आज भाजपा की सरकार में प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि फसल उत्पादन, स्वास्थ्य, सिंचाई व अन्य क्षेत्र में आज मप्र विकसित प्रदेश की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close