IANS

रीवा में राज कपूर का परिणय स्थल अब ऑडिटोरियम

रीवा, 3 जून (आईएएनएस)| भारतीय फिल्म जगत के गेट्रेस्ट शोमैन राज कपूर का मध्यप्रदेश के रीवा से गहरा नाता रहा है, क्योंकि उनका विवाह कृष्णा के साथ रीवा में ही संपन्न हुआ था।

राज कपूर और कृष्णा जिस बंगले में परिणय सूत्र में बंधे थे, उसे अब ‘कृष्णा-राज कपूर ऑडिटोरियम’ का रूप दे दिया गया है। इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन शनिवार शाम को कपूर परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ। राज कपूर स्मृति दिवस पर ऑडिटोरियम के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, रीवा वालों ने आज साबित कर दिया कि वे रिश्ते बनाते हैं तो रिश्ते निभाते भी हैं। स्व़ राजकपूर का विवाह रीवा में जिस बंगले से हुआ था, वहीं पर कृष्णा-राज कपूर ऑडिटोरियम का भव्य शुभारंभ हो रहा है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस तरह लता मंगेशकर व किशोर कुमार के नाम पर इंदौर और खंडवा में राष्ट्रीय पुरस्कार देने के लिए समारोह होते हैं, उसी तरह रीवा में अभिनय तथा निर्देशन के क्षेत्र का राज कपूर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाए और यह समारोह रीवा में आयोजित हो। विंध्य क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावना है।

शुक्ल ने कहा कि ऑडिटोरियम विंध्य की कलाओं, लोक नाट्य को नया आयाम देगा। रीवा की पहचान सफेद शेर के उद्भव स्थल के रूप में थी, लेकिन रीवा राज कपूर की ससुराल भी है। राज कपूर रीवा की ब्रांडिंग का साधन बनेंगे।

समारोह के मुख्य अतिथि अभिनेता रणधीर कपूर ने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा, रीवा के लोगों ने मेरे माता-पिता के नाम पर ऑडिटोरियम बनाकर हमें सबसे बड़ी सौगात दी है। इसके लिए मेरा पूरा परिवार ही नहीं, पूरा फिल्म उद्योग रीवा और विशेषकर उद्योग मंत्री शुक्ल का आभारी है।

समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने रीवा को कलेक्ट्रेट भवन, ऑडिटोरियम की सौगात दी है। शीघ्र ही माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भवन की भी सौगात दी जाएगी।

समारोह में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर ने मधुर गीत प्रस्तुत किए। अभिनेता अन्नू कपूर व अन्य कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close