IANS

सपना सच होने जैसा है भारत के लिए 100 मैच खेलना : छेत्री

मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप में केन्या के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच से पहले कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह अपने देश के लिए 100 मैच खेलेंगे।

सुनील छेत्री ने मैच से पहले रविवार को कहा, मैंने कभी भी 100 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा। यह मेरे लिए अविश्वसनीय क्षण है।

छेत्री ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से रिकॉर्ड के बार में नहीं सोचता हूं। पिछली रात मैं अपनी मां से इस बारे में बात कर रहा था और वह भावुक हो गईं। उनके लिए यह पल कितना अहम था, यह जानकर मुझे अहसास हुआ कि मेरे जीवन में यह क्षण बहुत बड़ा है।

छेत्री ने कहा, मैं अपने माता-पिता, परिवार, कोच, दोस्त एवं प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उनके समर्थन से ही मैं अपने देश के लिए 100 मैच खेलने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने वाला हूं। मैं खास महसूस कर रहा हूं लेकिन मुझे पता है कि मैच दौरान मैं अपनी भावनाओं पर काबू रखूंगा और हम अपनी रणनीति के मुताबिक खेलते हुए देश के लिए मैच जीतेंगे।

छेत्री से पहले बाईचुंग भूटिया भारतीय फुटबाल टीम के लिए 100 मैच खेल चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close