IANS

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का आदेश, बैठक में मोबाइल ना लाएं अधिकारी

बेंगलुरू, 3 जून (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही एच. डी. कुमारस्वामी ने प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर बैठक में मोबाइल लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह आदेश अनुशासन लाने तथा बैठक के दौरान ध्यान भटकने से बचाने के उद्देश्य से लिया है। प्रदेश की मुख्य सचिव के. रत्ना प्रभा ने आईएएनएस को बताया, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अधिकारी बैठकों के दौरान ध्यान भटकने से बचने और अनुशासन का पालन करने के लिए मोबाइल ना लाएं।

मुख्य सचिव ने इसे स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा, महत्वपूर्ण बैठकों के दौरान ध्यान हटाने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है।

23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 10 दिनों में कुछ ही बैठकों के बाद कुमारस्वामी ने यह निर्णय लिया है।

प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि कुमारस्वामी के निर्णय पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close