जर्मन कंपनी भारत में करेगी 10 करोड़ यूरो निवेश
चेन्नई, 3 जून (आईएएनएस)| जर्मन कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी बीएसएच हॉसजरेट जीएमबीएच भारत में रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) के नए प्लांट लगाने और कारोबार में विस्तार करने में 10 करोड़ यूरो निवेश करेगी।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस रकम को प्रौद्योगिकी, विपणन और ब्रांडिंग पर खर्च किया जाएगा।
कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर माइकल श्कोल्हॉर्न ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, करीब चार-पांच साल में हम भारत में अपने उत्पाद, संयंत्र, अनुसंधान और विकास कार्यो पर 10 करोड़ यूरो खर्च करेंगे।
उन्होंने कहा, दुनियाभर में परियोजनओं और अन्य गतिविधियों पर हम हर साल करीब 65 करोड़ यूरो खर्च करते हैं।
वह श्रीपेरंबुदूर में मौजूद वाशिंग मशीन संयंत्र के पास नए रेफ्रिजरेटर प्लांट की आधारशिला रखने के सिलसिले में यहां आए थे।
बीएसएच हाउसहोल्ड एप्लायंसेस मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के रीजनल ऑपरेशंस ऑफिसर, एशिया पैसिफिक रूडाल्फ वाल्फोर्ट ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, नए रेफ्रिजरेटर प्लांट में पांच करोड़ यूरो का निवेश किया जाएगा और इस प्लांट में से हर साल पांच लाख रेफ्रिजरेटर बनाए जाएंगे।